WISHING A VERY HAPPY BASANT PANCHMI TO ALL MAIDH KSHATRIYA SWARNKAR MEMBERS.
Happy Basant Panchami – Saraswati Jayanti
माघ शुक्ल पंचमी से बसंत ऋतु की शुरूआत होती है जो फाल्गुन कृष्ण पंचमी को पूर्ण होती है। बसंत पंचमी का दिन सभी प्रकार के कार्यों के लिए शुभ माना गया है। मलमास समाप्ति के बाद यह सबसे अधिक शुभ दिन होता है। किंवदंती है कि इसी दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। मार्कण्डेय पुराण में वर्णित सरस्वती के “घंटा शूलहलानि…” श्लोकों के जाप व हवन करने से बुद्धि कुशाग्र होती है। कलियुग में दान का महत्व बसंतोत्सव में प्रमुख है.
वसंत पंचमी एक भारतीय त्योहार है, इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।
No comments:
Post a Comment